कुलामडी पालनपुर पंचायत में नरवाई जलाने पर नियंत्रण के लिए ग्राम सभा एवं कार्यशालाओं का आयोजन
शनिवार को करीब 11 बजे कुलामडी पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक कुलामडी व पालनपुर पंचायत में नरवाई जलाने के नियंत्रण पर ग्राम सभा एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पंचायत में किसानों को समझाईश देने का कार्य किया गया। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा एवं कार्यशाला के माध्यम से लोगों को एकत्रित कर समझाईश दी जा रही है।