तिंवरी: बावड़ी में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु बन रहे हैं मौत, प्रशासन मौन — सांड के हमले में युवक का पैर कुचला
बावड़ी कस्बे में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सड़कों पर खुलेआम घूम रहे आवारा सांड ने एक पकौड़ी बेचने वाले युवक पर हमला कर दिया।सांड की टक्कर से युवक सड़क पर जा गिरा और तभी गुजरते ट्रक के नीचे आने से उसका पैर बुरी तरह कुचल गया।घायल युवक की पहचान बुधाराम पुत्र जोगाराम निवासी बावड़ी के रूप में हुई है,जो रोजाना कस्बे में पकौड़ी बेचकर अपना गुजारा करता है।