महोबा: कलेक्ट्रेट में एडीएम ने बताया कि पनवाड़ी पंचायत की मतदाता सूची में गड़बड़ी को मकान नंबर विभाजन से किया जाएगा सुधार
Mahoba, Mahoba | Sep 15, 2025 एडीएम कुंवर पंकज ने प्रेसवार्ता कर पनवाड़ी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड 13 के मकान नंबर 996 और 997 पर सैकड़ों मतदाता दर्ज पाए गए। जांच में स्पष्ट हुआ कि वर्ष 2021 के बाद स्थायी मकान नंबर आवंटित न होने से बीएलओ ने कई परिवारों को एक ही मकान नंबर पर दर्ज कर दिया। एडीएम ने कहा कि सभी मतदाता गांव के ही है।