बड़ेराजपुर: विश्रामपूरी में आयोजित MLA ट्रॉफी क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के 10वें दिन केशकाल 11 और लखनऊ की टीम ने जीती
विश्रामपुरी में आयोजित ऑल इंडिया ड्यूस बॉल MLA ट्राफी क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में दसवें दिन शनिवार को पहला मैच नागपुर टाइगर/केशकाल 11 के बीच हुआ जिसमें केशकाल 11 की टीम ने जीत हासिल की.दूसरा मैच अमर स्पोर्ट्स पुणे महाराष्ट्र /लखनऊ के बीच खेला गया जिसने लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की.कल रविवार को पहला मैच लखनऊ/टाइगर नागपुर और दूसरा मैच पुणे/केशकाल में बीच होगा.