धमतरी: स्वास्तिका सिंह ने धमतरी का मान बढ़ाया, राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुई क्वालीफाई
मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल में 9 से 15 अक्टूबर तक आयोजित देश की प्रतिष्ठित रायफल शूटिंग प्रतियोगीता 34 वीं आल इंडिया जी व्ही मालवंकर शूटिंग प्रतियोगीता 2025 में देश के चुने हुए श्रेष्ठ रायफल इवेंट्स शूटिंग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगीता में धमतरी की रायफल शूटर स्वास्तिका सिंह ने 10 मीटर एयर रायफल यूथ केटेगरी वर्ग में बेहतर प्रदर्शन किया।