वल्लभनगर: भींडर में तहसीलदार के आदेश के बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही नहीं थमी, सड़क से उड़ रही धूल से आमजन परेशान
उदयपुर जिले के भींडर में तहसीलदार के आदेश के बावजूद सूरजपोल से गिरवलपोल तक की खस्ताहाल सड़क से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही नहीं थम रही है। शनिवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर दिनभर उड़ने वाली धूल से नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।