लौरिया: बेतिया में पाँच मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वाहन जब्त
बेतिया मे पाच मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वाहन जब्त। लौरिया पुलिस ने मंगलवार को मठिया चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। पुलिस ने बगहा से बेतिया की ओर जा रही एक संदिग्ध पिकअप को रोककर उसमें लदे पाच मवेशियों को बरामद किया। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि वाहन को भी जब्त कर थाने लाया गया।