महेशपुर: महेशपुर- सिरीशतल्ला विद्यालय में योग मित्र चयन कार्यक्रम का आयोजन
महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरीशतल्ला में सोमवार 10 बजे करीब आयुष विभाग की ओर से आयुर्विद्या कार्यक्रम व प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत योग मित्र चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के पांच छात्रों को योग मित्र के रूप में चयनित किया गया. चयनित बच्चों को शर्ट, बैच, कैप और योग बुक प्रदान की गई.