तिजारा: तिजारा से अलवर जा रही सरस डेयरी की पिकअप पलटी, 55 ड्रम दूध हाईवे पर बिखरा, बड़ा हादसा टला
Tijara, Alwar | Nov 9, 2025 अलवर भिवाड़ी हाईवे पर पापड़ी स्टैंड के पास रविवार सुबह 10:00 बजे तिजारा से अलवर दूध लेकर जा रही सरस डेयरी की पिकअप वैन का अचानक टायर फट गया।टायर फटते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वेन में रखे 55 ड्रम का दूध हाईवे पर बह गया।पिकअप में कुल 65 दूध ड्रम के लगे हुए थे।सूचना के बाद सरस डेयरी की टीम मौके पर पहुंची और बचे हुए ड्रम को सकुशल डेयरी पहुंचाया।