परैया: परैयाखुर्द में पुलिस ने 500 लीटर जावा महुआ किया नष्ट, शराब बनाने वाले फरार
Paraiya, Gaya | Nov 23, 2025 परैयाखुर्द में रविवार सुबह 9 बजे दो पक्षों के विवाद के सूचना पर पहुंचे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। SHO सुनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने परैयाखुर्द गांव में छुपा कर रखे गए 5 सौ लीटर जावा महुआ को बरामद किया। जिसके बाद अधिकारी की उपस्थिति में सुरक्षा बल ने महुआ विनष्ट किया। वहीं पुलिस बल को देखकर शराब निर्माण से जुड़े अपराधकर्मी फरार हो गए।