बहराइच: निंदुनपुरवा में घर में मिले 6 लोगों के शव मामले में आईजी देवीपाटन मंडल का बयान, हर पहलू की की जा रही है जांच
थाना रामगाँव क्षेत्र अंतर्गत स्थित निंदुनपुरवा मे एक घर मे मिले 6 लोगों का शव और 4 मवेशियों की जलकर हूई मौत मामले मे घटना स्थल बुधवार को पहुंचे आईजी देवीपाटन मण्डल अमित पाठक ने घटनास्थल का जायज़ा लिया। उन्होने बताया की प्रथम दृष्टिया मिली जानकारी के मुताबिक दो बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने मकान मे ही आग लगा ली जिसमें कुल 6 लोगों की मौत हो गयी है।