कारागारमंत्री दारासिंह चौहान सर्किटहाउस में शनिवार दोपहर1 बजे प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर कन्नौज में जेल से बंदी भागने की दोबारा घटना किसी भी जेल में होगी तो वहां के अधीक्षक अपने आप को निलंबित समझेगा, कन्नौज जेल में वहा के सारे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है,जेल लप्रशासन को कह दिया गया है कि यह पहले वाला जेल नहीं है।