बावड़ी: भोपालगढ़ के डिप्टी भूराराम खिलेरी ने आमजन से की अपील, दीपावली पर साइबर ठगी से रहें सतर्क
Baori, Jodhpur | Oct 18, 2025 डिप्टी भूराराम खिलेरी ने दीपावली पर्व के अवसर पर आमजन से साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील की है।उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी और डिजिटल लेनदेन बढ़ने के कारण साइबर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं।ऐसे में किसी भी अज्ञात कॉल,लिंक,मैसेज या ईमेल पर भरोसा न करें।डिप्टी खिलेरी ने कहा कि अपनी बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी जैसे OTP,एटीएम पिन या पासवर्ड ना दे