ग्वालियर गिर्द: रफ़्तार और सुरक्षा का संगम: बाइकर्स ने हेलमेट पहनने का संदेश दिया
ग्वालियर में बाइकर्स का रोमांच और जिम्मेदारी का अनोखा संगम देखने को मिला। देशभर से जुटे 100 से अधिक राइडर्स ने जहां एडवेंचर ट्रैक पर अपनी स्किल्स दिखाई, वहीं सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने का संदेश भी दिया। द राइडर्स क्रू ग्वालियर और बाइकर्स क्लब ऑफ इंडिया के इस अनोखे इवेंट में बाइकर्स ने साबित किया कि असली राइडर वही—जो जुनून के साथ सुरक्षा को भी सबसे आगे रखे।