गोपाल मैदान में आयोजित प्रथम पूर्वी सिंहभूम साहित्य उत्सव 2026 में साहित्य, कला और संस्कृति का अनूठा संगम शनिवार को देखने को मिला। 5:00 मिली जानकारी के अनुसार ‘पुस्तकों की यात्रा’ सत्र में शताब्दी मिश्रा, प्रो. सुरिंदर सिंह जोधका, चंद्रहास चौधरी, अनुकृति उपाध्याय, यदुवंश प्रणय और अक्षय बहिबाला ने अपने विचार साझा किए।