जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने जब्त किया ₹52,12,500 का हैश ऑयल, नगर पुलिस अधीक्षक सुमित धोत्रे ने दी जानकारी
दिनांक 24.12.2025 के शाम को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि करीबन एक 45-50 साल का व्यक्ति जो बैगनी रंग का फूलदार शर्ट पहना है, जो अपने कब्जे के थैला मे अवैध नशीली गांजा का तेल (हशिश आयल ) रखकर अडावाल झंडा चौक के पास खड़ा होकर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा।