कोलायत: कोलायत मुख्यालय पर एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने 1 किलोमीटर दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया
रन फॉर यूनिटी दौड़ का शुभारंभ कोलायत थाना परिसर से किया गया। जो कोटड़ी चानी चौराहा तक लगभग एक किलोमीटर तक चली। इस दौड़ में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और कस्बेवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने देश में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देने वाले नारे लगाए।राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।