अराई क्षेत्र के किसानों ने मांगों को लेकर चीफ सेक्रेटरी को सौंपा ज्ञापन मांगे नहीं पर किसान जन आंदोलन करने की दी चेतावनी गुरुवार रात्रि 9 बजे मिली जानकारी किसान के खेत को पानी, फ़सल का दाम, युवाओं को काम व किसानों को एम एस पी दिलाने को लेकर चीफ़ सैक्रेटरी वी श्री निवास को किसान महापंचायत कि अगुवाई में ज्ञापन सौंपकर।इस दौरान बडी संख्या में किसान रहे मौजूद।