किच्छा: सिरौली में बिना नक्शा पास के भवनों और कॉलोनियों पर चला प्राधिकरण का बुल्डोजर
जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय की अगुवाई में शुक्रवार को टीम ने सिरौली में बगैर नक्शा पास भवन और कॉलोनियों पर कार्रवाई की। जेसीबी की मदद से एक निर्माणाधीन मकान, अवैध कॉलोनी की दो सड़कों को ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान किच्छा कोतवाल व पुलभट्टा थाना इंचार्ज समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं शनिवार से ड्रोन से सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है।