मनावर–खलघाट मार्ग पर विधायक निधि के दो पानी के टैंकर हादसे का शिकार, 33 केवी लाइन के खंभे टूटे।मनावर–खलघाट मार्ग पर विधायक निधि के दो पानी के टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराए। हादसे में 33 केवी लाइन के सीमेंट के खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए।