रामगढ़: सिरोड़ी, डुंगसीरा व डीढा में विधायक ने विधायक निधि व जिला पंचायत निधि से मोटर मार्ग के कटान के कार्य का किया निरीक्षण
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा ओखलढुंगा के सिरोड़ी, डुंगसीरा व डीढा में विधायक निधि व जिला पंचायत निधि से मोटर मार्ग के कटान का कार्य प्रगति पर है। बृहस्पतिवार को विधायक ने इसका निरीक्षण किया। बृहस्पतिवार तीन बजे विधायक ने कहा आने वाले समय में इस मोटर मार्ग के बनने से आस पास कई गांवों के मेरे ग्रामीण जनों को इसका सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा।