बावड़ी: बावड़ी उपखंड सहित जोधपुर जिले में स्कूलों का समय बदला, अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे, परीक्षाओं पर असर नहीं
बावड़ी उपखंड सहित जोधपुर में तेज सर्दी और शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान और स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का संचालन अब सुबह 10बजे से करने के निर्देश दिए हैं।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।