लहलादपुर: हरपुर कोठी गांव में शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोलते समय हादसा, एक की मौत, एक गंभीर
लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी गांव में सोमवार शाम करीब 4 बजे शौचालय की नवनिर्मित टंकी का सेंटरिंग खोलते समय बड़ा हादसा हो गया.दंदासपुर गाँव निवासी 35 वर्षीय राजु साह टंकी में गिरकर फंस गए. उन्हें बचाने के लिए 40 वर्षीय योगेन्द्र राम भी टंकी में उतर गए, लेकिन वे भी फंस गए.दोनों को तुरंत सामुदायिक अस्पताल लहलादपुर ले जाया गया.......