मांट: किसानों की भीड़ देख मांट राजा के सरकारी खाद गोदाम से भागे कर्मचारी #जन समस्या
Mat, Mathura | Oct 9, 2025 मांट राजा के सरकारी गोदाम पर वितरित होने के लिए डीएपी खाद आ जाने की सूचना पर बड़ी तादाद में किसान वहां पहुंच गए,और खाद पाने के लिए हंगामा करने लगे,किसानों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देख गोदाम पर खाद वितरण के लिए लगे कर्मचारी गोदाम बन्द कर भाग गये, यहाँ मौजूद किसानों ने अपने अपने तरीके से खाद की समस्या साझा की।