बांदा: जारी गांव में अपनी जमीन पर बैल बांधने से मना करने पर 5 लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल
Banda, Banda | Nov 11, 2025 बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जारी गांव मे दिन मंगलवार को अपनी जमीन पर बैल बांधने से मना करने पर 5 लोगों नें एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल व्यक्ति ने संबंधित पुलिस से शिकायत की है। पुलिस नें शिकायत लेकर घायल व्यक्ति का डॉक्टरी एवं मेडिकल परीक्षण कराया है। घायल व्यक्ति बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जारी गांव निवासी है।