मझौली: मडवास थाना: टिकरी रेत खदान में ग्रामीणों के विरोध पर रेत माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी
Majhauli, Sidhi | Nov 11, 2025 सीधी जिले के मड़वास थाना के टिकरी रेत खदान का मामला सामने आया जहां ग्रामीणों के विरोध करने पर रेत माफिया ने जान से मारने की दी धमकी जहां रेत माफिया शिवम द्विवेदी उर्फ टंटू के दहशत में आ चुके हैं ग्रामीण जहां शासन प्रशासन एवं मीडिया से लगाई गुहार 2:बजे मंगलवार को दी जानकारी