बदनावर -शिव शक्ति के दरबार जयंती धाम उंडेश्वर महादेव वृक्ष मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में प्रेस क्लब कड़ोदकलां की नविन कार्यकारिणी गठित की गई।सर्वानुमति सर्वानुमति से मित्र राहुल बैरागी को प्रेस क्लब अध्यक्ष, कृष्णा मारु सचिव, आदित्य धाकड़, सुरेश चौहान उपाध्यक्ष, सहसचिव अजय पाटीदार, कोषाध्यक्ष बंटी सिंह चौहान,सहकोषाध्यक्ष प्रभु पाटीदार मनोनीत।