ताल: खेता खेड़ी में गांव के रास्ते के विवाद में दो लोगों पर मामला दर्ज
Tal, Ratlam | Nov 30, 2025 खेता खेड़ी में गांव के रास्ते के विवाद को लेकर जितेंद पिता धन्ना लाल और धन्ना पिता नरसिंह दोनों निवासी खेता खेड़ी द्वारा रमेश पिता कान्हा और प्रहलाद पिता विक्रमगढ़ दोनों निवासी दौलतगंज के साथ गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मुक्कों से शुक्रवार शाम मारपीट की वही जान से मारने की धमकी भी दी, जिस पर रमेश द्वारा दोनों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवाई।