चूरू: सर्किट हाउस में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, सरकार पर साधा निशाना
Churu, Churu | Oct 25, 2025 बीकानेर में होने वाली महारैली की तैयारियों को लेकर शनिवार को सर्किट हाउस में आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक की। इस दौरान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही। अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है।