चौबट्टाखाल: विकासखंड एकेश्वर के ग्राम ढंगसोली में फिर हुआ गुलदार का हमला, 45 वर्षीय व्यक्ति घायल
विकासखंड एकेश्वर के ग्राम ढंगसोली में एक महीने के अंतराल में पांच लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया है । वहीं सोमवार सुबह लगभग 9 बजे घर के आंगन में झाड़ू लगा रहे व्यक्ति को घात लगाए गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। इससे पहले ग्राम ढंगसोली में गुलदार द्वारा पति पत्नी सहित चार लोगों पर हमला किया जा चुका है।