नवाबगंज: बाराबंकी में पेट्रोल पंप के पास निजी कंपनी के सर्विस सेंटर और गोदाम में आग लगने की जानकारी सीएफओ ने दी
बाराबंकी शहर में शुक्रवार देर शाम अयोध्या रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास निजी कंपनी के सर्विस सेंटर और गोदाम में आग लग गई। इस घटना में सात वाहन जल गए। आग पर काबू पाने में लगभग तीन घंटे लगे,आग की सूचना मिलते ही दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।दमकलकर्मियों ने आग को पेट्रोल पंप तक फैलने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की।