शाहजहांपुर: जमौर गौटिया मे आजतक नहीं हुआ नाली का निर्माण ग्रामीणो ने लगाया प्रधान पर गंभीर आरोप #jansamsya
वि0 ख0 ददरौल अंतर्गत के गांव जमौर गौटिया के प्रधान रजनीश कुमार पर ग्रामीणो ने लगाये गंभीर आरोप ग्रामीणो का कहना है कि पिछले पांच वर्षो से गांव मे आजतक कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है गांव मे नालियां टूटी पड़ी हुई है पानी का कोई निकास नहीं है जिससे सड़को पर नालियों मे गंदा पानी भरा रहता है इसके कारण गांव मे मच्छरो और कीड़ो का प्रकोप बढ़ गया