खरगौन: सीता वल्लभ मार्केट के पीछे युवक पर पत्थर से हमला, सिर पर आई गंभीर चोट
खरगोन। शनिवार रात 9 बजे शहर के सीतावल्लभ मार्केट में अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय तुषार दौड़े पर आरोपियों चेतन निहाले और स्मित महाराज ने पत्थर से हमला कर दिया। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।