जबलपुर: निसग्र इस्पात में मृत तेंदुआ मामले में MD विपिन गोयनका ने भाजपा नेता संजय पाठक पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्यों
सीहोरा के घुघरा मे स्तिथ निसग्र इस्पात प्रा. लीमेटड की भूमि पर बीते 2 दिन पहले मृत तेंदुआ और उसके पहले वाइल्ड बोर मिले जाने को लेकर एमडी विपिन गोयनका का सोमवार सुबह 8 बजे के करीब बयान सामने आया है।जहा उन्होंने ने कहा की उन्होंने खेती के लिए अपनी भूमि किराए पर दी है।कभी कर्मचारियों ने वहा तेंदुआ होने कीपुष्टि नही की।वही यह सब साजिश भाजपा नेता संजय पाठक की है।