परसिया: अस्पताल के टॉयलेट में मिले बच्चे के मामले की जांच शुरू, परासिया टीआई अस्पताल पहुंचे
परासिया सिविल अस्पताल के टायलेट के कमोड में मिले मृत नवजात के मामले की जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को चार बजे परासिया टीआई अरुण मर्सकोले परासिया अस्पताल पहंुचे। विभिन्न जानकारियां उन्होंने ली। अस्पताल के सीसी टीवी फुटेज और अस्पताल की लैब में मिली पर्ची को लेकर उन्होंने जानकारी जुटाई। सोमवार को अस्पताल के टायलेट के कमोड में नवजात का शव मिला था।