कटंगी: गुजरी चौक में एक ही रात में दो दुकानों के ताले टूटे, दुकानदारों ने थाने में शिकायत नहीं की
कटंगी शहर में थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर गुजरी चौक में स्थित दो दुकानों के एक ही रात्रि ताले टूटे है। अज्ञात चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। हालांकि दुकानदारों ने थाने में चोरी की रपट या सूचना भी नहीं दी।बुधवार-गुरूवार की दरम्यिनी रात्रि लकेश बिन्झाड़े की खिलौनों की दुकान और शब्बीर की तंबाकु दुकान में चोरी हुई है।