पुष्पराजगढ़: राजेंद्रग्राम में जगराता के दौरान युवक और युवती पर सवार हुईं माता
मंगलवार की रात्रि 9:00 बजे राजेंद्र ग्राम में जगराता कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा पंडाल में किया जा रहा था जहां पर भक्ति गीतों की प्रस्तुति के दौरान एक युवक तथा युवती पर माता सवार हो गई । और वह भक्ति धुन में झूमने लगे यह दृश्य देखकर के स्थानीय श्रद्धालु भी भक्ति भावना में डूब कर माता के जयकारे लगाने लगे।