बनखेड़ी: मंडी परिसर में फटाका बाजार का निरीक्षण, 6 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई
बनखेड़ी। दीपावली पर्व को देखते हुए नगर बनखेड़ी के मंडी परिसर में नगर परिषद द्वारा इस वर्ष फटाका बाजार स्थापित कराया गया है। करीब 70 फटाका दुकानों के साथ बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है।