कुंदा: पथरा गांव में कीचड़नुमा सड़क से ग्रामीण परेशान, प्रसूति महिलाओं को मोटरसाइकिल से ले जाया जाता है अस्पताल #jansamasaya
Kunda, Chatra | Nov 2, 2025 प्रखंड के टंडवा पंचायत अंतर्गत पथरा गांव के गोपालडीह भारती टोला में सड़क की स्थिति बदहाल है। सड़क कीचड़नुमा हो जाने से ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है, जिससे प्रसूति महिलाओं को मोटरसाइकिल के सहारे अस्पताल ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पथरा मुख्य सड़क से गोपालडीह गांव होते हुए सहदेव बांध तक सड़