चतरा: धमनियां स्थित पत्थर माइंस के पास आठ दिनों से लापता युवक का शव मिला
Chatra, Chatra | Nov 6, 2025 चतरा सदर थाना क्षेत्र के धमनियां स्थित पत्थर माइंस समीप आठ दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार के डेढ़ बजे मिला.युवक की पहचान चतरा सदर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी लक्ष्मण साहू का पुत्र सत्यम साहू है।शव मिलते ही गांव में मातम पसर गया।जबकि परिजनों का रोजर बुरा हाल है।लोगों ने हत्या की आशंका जाते हैं।