गंगरार: एबीवीपी गंगरार नगर ने गंगरार क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में मनाई सार्थक दीपावली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) चित्तौड़गढ़ जिला की गंगरार नगर इकाई ने दीपावली के एक दिन पूर्व “सार्थक दीपावली” का आयोजन किया। नगर मंत्री आकाश शर्मा ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्राम कुटीर और गिरवरसिंह जी का खेड़ा स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले असहाय बच्चों के साथ मिठाई में पटाखे देखकर दीपावली मनाई है।