हज़ारीबाग: अम्बेडकर चौक से सदर थाना तक भीम आर्मी का प्रदर्शन, 23 दिनों से लापता नाबालिग बच्ची की बरामदगी की मांग
दलित समाज की एक नाबालिग बच्ची के 23 दिनों से लापता होने के विरोध में मंगलवार को एक बजे भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) के आह्वान पर अम्बेडकर चौक से सदर थाना तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।