सैदपुर: प्यारेपुर में तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में टोटो सड़क किनारे पलटा, टोटो सवार वृद्ध किसान की दबकर दर्दनाक मौत
बहरियाबाद थाना-क्षेत्र के प्यारेपुर में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के प्रयास में टोटो सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में उस पर सवार वृद्ध किसान भीमापार निवासी 70 वर्षीय सिरपत पुत्र स्व. बेचन बुरी तरह घायल हो गए। तत्काल उन्हें सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।