चौरीचौरा: तहसीलदार ने पराली जलाने वाले 6 किसानों पर लगाया ₹15,000 का जुर्माना
चौरीचौरा तहसील के ग्राम चौरा में शम्भू राजभर व रम्भू पुत्र बगेदू राजभर, रामनरेश पुत्र मूरत, संतोष कुमार व विनोद कुमार पुत्र हीरा, ग्राम भैसही नरेश निवासी रामहर्ष पुत्र दलसिंगार को पराली के आरोप मे ढाई ढाई हजार जुर्माना लेखपाल सुधीर सोनी के रिपोर्ट पर तहसीलदार चौरीचौरा सत्य प्रकाश गुप्ता ने लगाया है।