कोरबा वनमंडलमें हो रही पेड़ों की कटाई को लेकर जनाक्रोश भड़क पड़ा हैं, सोमवार को विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां ग्रामीणों को कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से पहले रोक दिया गया, ग्रामीणों ने पेड़ कटाई का पुरजोर विरोध किया है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर भी एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।