डेहरी: डालमियानगर थाना पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजा
Dehri, Rohtas | Oct 21, 2025 डालमियानगर थाना पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल। पुलिस ने मंगलवार को शाम क़रीब 4 बजे बतया की डालमियानगर थाना पुलिस ने माननीय न्यायालय डिहरी के आदेश के आलोक में जी०आर० संख्या-507/06 से संबंधित मामले के अभियुक्त बमभोला पासवान, पिता नन्दकिशोर पासवान, निवासी मकराईन, थाना डालमियानगर, जिला रोहतास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।