पटियाली कस्बा के मुख्य चौराहे पर हृदयगति रुकने से 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक की अचानक मौत हो गई। नगला पाती निवासी एवं वर्तमान में कस्बा पटियाली में रह रहे सेवानिवृत्त शिक्षक रामसेवक बघेल बाइक पर सवार थे, जैसे ही वह पटियाली के मुख्य चौराहे पर पहुंचे, तभी अचानक उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आ गया। सीएचसी पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।