मरौना थाना परिसर में शनिवार की शाम 4 बजे विभिन्न कांडों में जब्त की गई चुलाईं और देशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया। मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के अंतर्गत जप्त विभिन्न कांडों की चुलाईं देशी शराब 30 लीटर एवं विदेशी शराब 136.110 लीटर का विनिष्टीकरण अंचलाधिकारी मरौना एवं मद्य निषेध सुपौल के समक्ष वीडियोग्राफी बनाते हुए किया गया। इसकी जानकारी मरौना थ