दतिया नगर: ग्राम गुढ़ा में नाली निर्माण न होने से नारकीय हुआ जीवन, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
ग्राम गुढ़ा में सीसी बने 3 बर्ष हो गए,नाली निर्माण न होने से नाराज ग्रामवासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल को सौंपा ज्ञापन । गुढ़ा गांव के ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में सीसी बने 3 बर्ष हो गए हैं लेकिन नाली का निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी संपर्क मार्ग पर बहने से चलना दूभर हो रहा है.