बागपत: कोतवाली बागपत पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने चमरावल रोड पर मुठभेड़ कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया
मीडिया सेल बागपत द्वारा रविवार को करीब आठ बजे कोतवाली बागपत पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने चमरावल रोड पर मुठभेड़ कर दो शातिर बदमाश आर्यन और आदिल निवासी निबाली घायलावस्था में गिरफ्तार किया। वहीं घायल बदमाशों की गोली लगने से हेड कांस्टेबल रामकुमार घायल हो गया, जबकि SOG प्रभारी तपेश्वर सागर गोली लगने से बाल बाल बचे।